राह चलते युवक का रास्ता रोककर जान से मारने की नियत से की मारपीट, जेब में रखे रुपये निकाले

राह चलते युवक का रास्ता रोककर जान से मारने की नियत से की मारपीट, जेब में रखे रुपये निकाले

राह चलते युवक का रास्ता रोककर जान से मारने की नियत से की मारपीट, जेब में रखे रुपये निकाले
बीकानेर। नोखा उपखंड क्षेत्र के हिमटसर टोल नाके के बीच सडक़ पर एक युवक को रोककर जान से मारने की नियत से मारपीट व युवक की जेब से रुपए निकालने के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद व दो-तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ
मुकदमा दर्ज किया गया है। नोखा थाना क्षेत्र के कंवलीसर निवासी तेजुसिंह पुत्र दानसिंह राजपुत ने नोखा थाना में लिखित परिवाद देते हुए बताया की आरोपी लिछमणसिंह, नारायणसिंह, जयपालसिंह, कानसिंह व दो-तीन अन्य द्वारा हिमटसर से टोल नाके के बीच सडक़ पर जबरदस्ती रोककर उसे जान से मारने की नियत से उसके साथ मारपीट की। आरोपियों द्वारा उसके रूपये भी निकाल लिये गये। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच नोखा थाना के सहायक उप निरीक्षक शभुसिंह को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |