
आखिर शहर के इन इलाको में मंत्री व एसपी के आदेश क्यों नहीं चलते






आखिर शहर के इन इलाको में मंत्री व एसपी के आदेश क्यों नहीं चलते
बीकानेर। बीकानेर शहर में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा ने अपने एक मौखिक आदेश में बीकानेर एसपी व आईजी को कहा कि बीकानेर शहर की सभी दुकानें रात 11 बजे तक बंद होनी चाहिए। इसको लेकर एसपी ने भी अपने सभी थानाधिकारियों को निर्देश दे रखे है रात 11 बजे तक सभी दुकानें बंद होनी चाहिए लेकिन पुलिस थाने की लापरवाही से दुकानें देर रात तक खुली रहती है। जहां पर आये दिन झगड़े होते नजर आते है। मजे की बात तो ये है कि पुलिस की गश्त टीम के सामने ही रात को एक बजे तक दुकनें खुली हे लेकिन वो अपनी ड्यृटी गाड़ी में बैठकर ही पूरी करते है बाहर निकलने की कोशिश नहीं करते है। जिससे दुकानदारों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि अब वो पुलिस के सामने ही अपनी दुकानें खुली रखते है। खुली दुकानों पर आधी रात तक भीड़ रहती है जिससे आये दिन झगड़े होते है। नाम नहीं छापने की शर्त पर शहर में रहने वाले पंकज (परिवर्तन नाम) ने बताया कि आधी रात इन खुली दुकान में लोग चाय व अन्य सामान बेचते है जिससे वाहन चालक अपनी गाडियों के ऊंची आवाजों में होर्न बजाकर बजाकर आमजन को परेशान करते है। जिससे दुकानें के ऊपर बने घरों में रहना मुश्किल हो गया । कई बार इन दुकानदारों को अवहलेना दी लेकिन वो नहीं मानते है। लेकिन कुछ दिन पहले ही एसपी व मंत्री ने एक आदेश जारी कर रात को 11 बजे दुकान बंद करने के निर्देश दिए है। लेकिन कुछ दिन तो आदेश की पालना हुई लेकिन वापस कुछ दिन बाद ही वापस वो ही पूराना ढर्र पर चल पड़ा। शहर के कोतवाली थाना व नयाशहर गंगाशहर इलाके में दुकानें देर रात खुली रहती है। पुलिस भी लाख कोशिश कर रही है लेकिन दुकानदार पुलिस को चकमा देकर गश्त टीम जाते ही दुकानें लाईट बंद कर वापस खुल रहे है। उधर कुछ दुकानदार पुलिस पर भेदभाव का आरोप लगा रहे है कि एक थाना इलाके में सभी दुकानें रात 11 बजे बंद करवा जाती है जबकि कुछ थाना इलाके में ये आदेश लागू नहीं होता है। जिससे उनमें भारी रोष है कि उन्होंने दबी आवाज में पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर थानाधिकारियों द्वारा दुकानें बंद नहीं करवाई जाती है तो इसके लिए एसपी व मंत्री से मिलकर इनकी शिकायत की जायेगी।


