बीकानेर: वृद्धा को धोखे में रख कर बैंक ले जाकर एटीएम जारी करवा निकाले लाखों रुपए

बीकानेर: वृद्धा को धोखे में रख कर बैंक ले जाकर एटीएम जारी करवा निकाले लाखों रुपए

बीकानेर: वृद्धा को धोखे में रख कर बैंक ले जाकर एटीएम जारी करवा निकाले लाखों रुपए
बीकानेर।
एक वृद्धा को बैंक ले जाकर एटीएम जारी करवाने और फिर धीरे-धीरे लाखों रुपये निकालने का मामला सामने आया है। आरोपी मोटु सिंह ने जानबूझकर वृद्धा के खाते से 4,23,897 रुपये निकाल लिए। इस संबंध में राजेन्द्र सिंह ने कोटगेट पुलिस थाने में मोटु सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

राजेन्द्र सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि मोटु सिंह, जो कि गांव नेछवा, सीकर का निवासी है, उसकी दादी को यह कहकर बैंक ले गया कि वृद्ध व विधवा पेंशन का जीवित प्रमाण पत्र पेश करना होगा, अन्यथा पेंशन बंद हो जाएगी। आरोप है कि मोटु सिंह को यह जानकारी थी कि वृद्धा के बैंक खाते में पैसे हैं और उसे पेंशन भी मिलती है। इसका फायदा उठाकर उसने अपनी दादी को एसबीआई की इंडस्ट्रियल शाखा, बीकानेर में ले जाकर एटीएम जारी करवा लिया।

इसके बाद आरोपी ने एटीएम अपने पास रख लिया और 2 सितंबर 2021 से 25 जनवरी 2025 तक कई बार पैसे निकालते हुए कुल 4,23,897 रुपये निकाल लिए।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मोटु सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और मामले की जांच हैड कांस्टेबल मनोज कुमार को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |