Gold Silver

बीकानेर के दिलकांत माचरा श्रीलंका टी10 लीग में स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच बने

बीकानेर के दिलकांत माचरा श्रीलंका टी10 लीग में स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच बने
खुलासा न्यूज़।
बीकानेर और राजस्थान के लिए यह एक गर्व का पल है, जब बीकानेर के दिलकांत माचरा को श्रीलंका टी10 लीग में नुवारा एलिया किंग्स का स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच नियुक्त किया गया है बालकिशन नैन बताया की LNC स्पोर्ट्स अकादमी बीकानेर के समस्त कोचों और खिलाड़ियों ने खुशी जताई यह प्रतियोगिता 11 दिसंबर से 19 दिसंबर को पालकेले इंटरनेशनल स्टेडियम केंडी , श्रीलंका में आयोजित होगी इसमें जोश बटलर , निकोलसन पूरन, मोहम्मद आमिर , राशिद ख़ान जैसे सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सितारे भाग लेंगे

Join Whatsapp 26