Gold Silver

आर्मी का जवान हुआ ठगी का शिकार, पुलिस ने करवाये रिफण्ड

खुलासा न्यूज बीकानेर। आर्मी का जवान ठगी का शिकार हो गया। ऐसे में उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फाइनेंस फ्रॉड हुए पैसे रिफंड करवा दिये। सदर थानाधिकारी कुलदीपसिंह ने बताया कि परिवादी शेख कलिम इद्रीसी निवासी चन्दोदली उत्तदरप्रदेश हाल हवलदार आर्मी केन्टल बीकानेर ने एक्सी गो से प्लेसन की टिकट बुक करवायी थी। जो व्यवसायिक होने के कारण टिकट बुक का एक्ट्रा चार्ज लग गया। जिसे वापिस लेने के लिए गुगल पर एक्सीपगो कस्टोमर केयर के नम्बर खोजे तो गुगल पर एक फ्रॉडर के मोबाईल नम्बकर आ गये। जिससे सम्पेर्क किया तो अज्ञात फ्रॉडर ने बताया कि मैं एक्सी गो ऑफिस से बोल रहा हूं व अपने द्वारा करवायी गयी टीकट का विवरण साझा कर एक्ट्रा चार्ज वापिस लेने के लिए शिकायतकर्ता को कहां, फिर अज्ञात व्यक्ति ने परिवादी से कहां कि अपने मोबाईल के फोन पे पर जाओ और आपकी एक्ट्रा चार्ज की राशि भर दो फिर अपने मोबाईल के अन्तिम 04 नम्बपर अंकित कर दो अन्ति में 09 नम्बार का बटन दबा दो। इस प्रकार दोषपूर्ण सहमती लेकर फाईनेंस फॉण्डर कर 97063 रुपये अपने खाता में स्थातनान्तरण करवा लिये। शिकायतकर्ता के रूपये आने बजाय अपने खाता से कट गये। जिसका एसएमएस आया तभी पता चला की मेरे खाता से रूपये कैसे कटे? शक होने पर पुलिस से सम्पयर्क किया तो पता चला कि शिकायतकर्ता के साथ फाईनेस फ्रोड हो गया। तुरन्त ब्लइमत ब्तपउम च्वतजंस पर शिकायत दर्ज करवाया। जिस पर साइबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल बीकानेर ने उक्ति परिवाद आवश्यक कार्रवाई सदर थाना को प्रेषित की। जिस पर जांच भंवरलाल कानि को सुपुर्द की गई। भंवरलाल कानि द्वारा तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजक्शन्स व यूपीआई ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस कर व अज्ञात व्यक्ति (फ्रॉडर) के खाता से 87063 रूपये दिनांक 05 दिसंबर 2024 को परिवादी के खाते में रिफण्ड करवाया गया व जिस नम्बर से फोन आया उस नम्बर को ब्लॉद करवाया गया, ताकि भविष्य में किसी अन्य व्यक्ति के साथ उक्त नम्बर से फ्रोड नहीं किया जा सके। जिस पर परिवादी शेख कलिम इद्रीसी ने पुलिस थाना सदर का आभार व्यक्त किया।

Join Whatsapp 26