Gold Silver

10 हजार रुपए का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, कोटगेट पुलिस की कार्रवाई

खुलासा न्यूज, बीकानेर। 10 हजार रुपए के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोटगेट पुलिस द्वारा की गई है। आरोपी नयाशहर व गंगाशहर पुलिस थाने के एनडीपीएस के कई मामलों में वांछित था। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर द्वारा वांछित टॉप-10 व ईनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला बीकानेर सौरभ तिवाड़ी के निर्देशानुसार व वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत के सुपरवीजन में थानाधिकारी कोटगेट मनोज शर्मा व थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए प्रकरण संख्या 11 दिनांक 14 जनवरी 24 धारा 08/15 एनडीपीएस में वांछित व सर्किल थाना स्तर पर टॉप 10 में चिन्हित 10000 हजार रुपये के ईनामी आरोपी मनोज सियाग पुत्र रामरतन जाति बिश्नोई उम्र 25 साल निवासी गांव जांगलू हाल सर्वसिद्वि नगर चौधरी कॉलोनी पुलिस थाना गंगाशहर को गिरफ्तार किया गया। वांछित आरोपी उपरोक्त प्रकरण के अलावा पुलिस थाना गंगाशहर जिला बीकानेर के एनडीपीएस के तीन प्रकरणों में भी था वांछित। गिरफ्तारशुदा आरोपी से अनुसंधान जारी हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी मनोज शर्मा, महेन्द्र हैडकानि, अनिल कटेवा कानि, शिवराज कानि, नीरज कानि शामिल रहे।

Join Whatsapp 26