
बीकानेर में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी, समाज चिंतित, सिस्टम नाकाम






-वेश्यावृत्ति का गंदा धंधा बीकानेर को खोखला करता जा रहा है। ऐसे में बीकानेर की संस्कृति का सत्यानाश कर रहा है। स्पा सेंटर की आड़ में दाऊजी रोड, कोयला गली, नोखा रोड, जयपुर रोड स्थित रिसोर्ट एवं मुक्तप्रसाद नगर और बोथरा कॉम्पलेक्स के आस पास खुल्लेआम जिस्मफिरोशी का धंधा चल रहा है। समाज चिंतित है, प्रशासन नाकाम है।
– पत्रकार शिव भादाणी की विशेष रिपोर्ट
बीकानेर। छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध बीकानेर में अब नशे के साथ साथ युवा अब जिम्मफिरोशी की अय्याशी करना शुरु कर दिया है खुलासा ने पहले ही कई बार प्रशासन को चेताया कि शहर में कई थाना इलाकों में मसाज पॉर्लर खुले हुए है। जहां पर आज तक पुलिस ने कोई जांच नहीं की हे। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार शहर के कोटगेट, कोतवाली, व्यास कॉलोनी, सहित कई थाना इलाको में मसाज पॉर्लर चल रहे है जहां पर बीकानेर से बाहर की लड़कियां मसाज करती है। आज तक किसी भी लडक़ी का वेरिफेकशन नहीं किया कि मसाज पॉर्लर में काम करने वाली लड़कियां आखिर कहां से और कहां रहती है। ऐसा माना जा रहा है कि ये लड़कियां जस्मफिरोशी का काम करती है। कोटगेट थाना इलाके में बने मसाज पॉर्लर में कुछ महिने पहले ही पुलिस ने रेड मारकर लड़कियों व लडक़ों को आपत्तिजनक स्थित में पकड़ा था। मौके पर कई अन्य चीजे भी मिली थी। पिछले काफी दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कोटगेट थाना इलाके में मार्डन मार्केट में स्थित पॉर्लर में मसाज के साथ साथ महिलाओं से जिम्मफिरोशी का काम करवाया जा रहा है। इस पर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने रेड मारकर महिलाएं व पुरुष को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की उदासीनता के चलते शहर मसाज पॉर्लर में होता है अश्लील खेल
अगर देखा जाये तो शहर में बीकानेर पुलिस की उदासीनता के चलते मसाज पॉर्लरों में होता है अश्लील खेल पुलिस ने आज तक शहर में चल रहे पॉर्लरों में रेड नहीं मार रही है। जिससे युवा वर्ग इस दलदल में फंस जाते है।
मसाज पॉर्लरों में इन जगहों की लड़कियां करती है कार्य
दिल्ली, भुटान, नेपाल, बंगलादेश व गंगानगर, सूरतगढ़ की लड़कियां बीकानेर के मसाज पॉर्लरों में कार्य करती है।


