ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बढ़ाया एडिलेड का पारा, टीम इंडिया की पहली पारी 180 रनों पर सिमटी

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बढ़ाया एडिलेड का पारा, टीम इंडिया की पहली पारी 180 रनों पर सिमटी

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बढ़ाया एडिलेड का पारा, टीम इंडिया की पहली पारी 180 रनों पर सिमटी

खुलासा न्यूज़। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले की पहली पारी में 180 रन पर ऑलआउट हो गई है। बैटिंग ऑलराउंडर नीतीश रेड्‌डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।

एडिलेड में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी, लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल मैच की पहली बॉल पर आउट हुए। उनके साथ पारी की शुरुआत करने आए केएल राहुल (37 रन) ने शुभमन गिल (31 रन) के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन पार्टनरशिप करके पारी संभाली।

लेकिन मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली 7, ऋषभ पंत 21 और कप्तान रोहित शर्मा 3 रन बनाकर आउट हो गए। ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने 22 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट झटके। वहीं, पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड को 2-2 विकेट मिले।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |