
गैस एजेंसी का हिसाब खुर्द बुर्द करने का आरोप, मुकदमा दर्ज






गैस एजेंसी का हिसाब खुर्द बुर्द करने का आरोप, मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़। गैस एजेंसी के हिसाब-किताब को खुर्दबुर्द कर बड़ी राशि के गबन के आरोपों के चलते नापासर थाना में एक महिला सहित तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बीकानेर के पवनपुरी निवासी मधुकर दाधीच पुत्र ओमप्रकाश द्वारा नापासर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया की आरोपी रामकुमार, हर्षित व लीला देवी द्वारा परिवादी के दादाजी की गैस एजेंसी के हिसाब-किताब को खुर्दबुर्द करके बड़ी राशि का गबन किया गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शरू कर दी है। प्रकरण में जांच नापासर थाना के सहायक उप निरीक्षक संतोष नाथ को सौंपी गई है।


