
इस होटल की पार्किग में बैठकर शराब पीने से टोकने पर की मारपीट





इस होटल की पार्किग में बैठकर शराब पीने से टोकने पर की मारपीट
बीकानेर। होटल की पार्किंग में बैठकर शराब पीने से टोकने पर मारपीट करने के मामले में एक नामजद सहित 8-10 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मामला जेएनवीसी थाना क्षेत्र के जयपुर रोड़ स्थित एक रिजॉर्ट का है।
जेएनवीसी थाना क्षेत्र के जयपुर रोड़ स्थित होटल होलिडे रिजोर्ट के सिक्योरिटी गार्ड संजय कुमार चाहर पुत्र दिवानसिंह ने जेएनवीसी थाना में लिखित परिवाद दिया की आरोपी जितु सांगवा 8-10 अन्य लोगों के साथ मिलकर होटल की पार्किंग में टैक्सी में बैठकर शराब पी रहा था। जिन्हें वहां शराब पीने से मना करने पर गुस्साए आरोपियों ने परिवादी के साथ मारपीट की।
पुलिस ने मामले में एक नामजद व 8-10 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच जेएनवीसी के हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार को सौंपी गई है।

