
‘आपसे ही है उम्मीद गौतम साहब’, बुजुर्गों की आंखों में दिखी चमक, आत्मीय व्यवहार की हो रही भरपूर प्रशंसा





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जब जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम गणगौर पैलेस में एक बुजुर्ग महिला के पास स्वयं कुर्सी लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बैठकर उनसे हाल-चाल जान रहे थे । तब बुजुर्ग महिला ने बताया कि कि आपने इस संकट के समय जो हमारा सहयोग किया है उससे हमें बहुत बड़ा संबल मिला है । हमारी आपसे बहुत उम्मीदें है आप हमारी आवश्यक मदद करवावे। ऐसा कहते हुए बुजुर्ग महिला की आंखों में आत्मविश्वास की चमक दिखाई दे रही थी और वे दुगने जोश में नजर आ रही थी। महिला ने कहा साहब आप ही मदद करवा सकते हैं। हमे आप पर विश्वास है, क्योकि आप चलकर हमारी मदद के लिए आये जितनी संभव हो हमें सरकारी इमदाद दिलवाने की व्यवस्था करवा दें। वहीं पर उपस्थित एक अन्य बुजुर्ग व्यक्ति ने भी जिला कलेक्टर से सरकारी स्तर पर सहयोग दिलाने की बात कही। जिला कलेक्टर ने कहा कि वे हर संभव प्रयास कर मदद करेंगे। गणगौर पैलेस का वातावरण सेवा कर्तव्य और संवेदना से महक रहा था। उपस्थित लोगों ने जिला कलेक्टर के आत्मीय व्यवहार की भरपूर प्रशंसा की।

