
व्यापारी को फोन पर क्रेडिट कार्ड इंश्योरेस करने का झांसा देकर खाते से हजारों रुपए किये पार






व्यापारी को फोन पर क्रेडिट कार्ड इंश्योरेस करने का झांसा देकर खाते से हजारों रुपए किये पार
बीकानेरा। कबाड़ व्यापारी को फोन कर क्रेडिट कार्ड की इंश्योरेंस करने का झांसा देकर रुपए निकालने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। परिवादी कबाड़ व्यापारी जितेन्द्र कुमार मारवाह ने बताया कि उसके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है। रविवार दोपहर करीब पौने एक बजे मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एसबीआई कार्ड शाखा से बताते हुए इंश्योरेंस करने की बात कही। आरोपी ने कार्ड की पूरी डिटेल दी, जिससे विश्वास हो गया कि यह एसबीआई क्रेडिट कार्ड शाखा से ही है। कार्ड के पीछे के सीवी नंबर बताते ही कार्ड से 47 हजार 40 रुपए निकल गए। रुपए निकलने का मैसेज मिलते ही फोन कट गया। बाद में एसबीआई बैंक से संपर्क किया और साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई


