Gold Silver

उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेसी लेगी बड़ा एक्शन, कई पदों पर लोगों को हटाया जाएगा, प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने दिए संकेत

खुलासा न्यूज नेटवर्क। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उपचुनाव में हार के बाद साफ कर दिया कि पार्टी में बूथ लेवल से ही परिवर्तन देखने को मिलेगा। पार्टी में पदों पर बैठे निष्क्रिय लोगों की जगह दूसरों को मौका दिया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डोटासरा सोमवार को सीकर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। संगठन में बदलाव की बात पर डोटासरा ने कहा कि मंडल और ब्लॉक लेवल पर हमारे जो पद खाली है, उन्हें भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।चाहे बूथ अध्यक्ष हो या उनके कार्यकारिणी बनाने की बात हो, इन सभी के लिए प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस दौरान डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस आरएसएस के कंधे पर बैठकर भाजपा सत्ता में आई, उसी संगठन के प्रमुख मोहन भागवत की बात नहीं मान रहे। मोहन भागवत ने यह कहा था कि राम मंदिर के अलावा रोजाना मस्जिदों में शिवलिंग ढूंढने की बातें कर रहे हैं, यह बहुत गलत है। हर धर्म का सम्मान करना चाहिए। यह चीजें देश में अराजकता फैलाने वाली है। उनकी बात को भी बीजेपी नहीं मान रही है।

Join Whatsapp 26