
शहर की इस हॉस्पिटल के आगे खुला चैंबर दे रहा है दुर्घटनाओं को न्योता





शहर की इस हॉस्पिटल के आगे खुला चैंबर दे रहा है दुर्घटनाओं को न्योता
बीकानेर। शहर के जैसलमेर रोड पर स्थित ईएसआई अस्पताल के सामने एक बड़ा चैंबर खुला पड़ा है जहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बताया जा रहा है कि कई बार निगम मे इसकी शिकायत हो चुकी है लेकिन निगम ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। कंग्रेस प्रदेश सचिव ओम प्रकाश कुलडिय़ा बताया कि ये चैंबर का गड्डा रोड से सिर्फ 1 फीट दूरी पर ही है जहां पर अगर कोई वाहन चालक अपनी गाड़ी नीचे उतरने की कोशिश करें तो इस गड्डे मे गिर सकता है। इसको लेकर युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव और युवा नेता नवीन गोदारा ने वार्ड पार्षद से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है तब युवा कांग्रेस महासचिव ने निगम के अधिकारियों को इस गड्ढे की फोटो सहित समस्या से अवगत करवाकर इसको जल्दी से जल्दी ठीक करवाने की मांग की।


