बीकानेर: रिटायरमेंट के एक महीने पहले आर्मी जवान का निधन, ऑटो पलटने से सिर में आई चोट

बीकानेर: रिटायरमेंट के एक महीने पहले आर्मी जवान का निधन, ऑटो पलटने से सिर में आई चोट

बीकानेर: रिटायरमेंट के एक महीने पहले आर्मी जवान का निधन, ऑटो पलटने से सिर में आई चोट

बीकानेर। जयपुर में तैनात सिख रेजीमेंट के जवान का रिटायरमेंट के एक महीने पहले एक्सीडेंट में निधन हो गया। सूरतगढ़ में सेना के अभ्यास के दौरान पेंशन से संबंधित कागजी कार्रवाई के बाद वापस जयपुर लौटते समय हादसा हो गया। बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र के रासीसर गांव में ऑटो पलटने से उसके नीचे दब गए। सिर में चोटें आने से मौके पर निधन हो गया। वहीं हादसे के बाद आरोपी ऑटो ड्राइवर फरार हो गया। नोखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के संबंध में जानकारी लेकर जवान की पार्थिव देह को देशनोक अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। वहीं सेना के अधिकारियों को सूचना दी। नोखा थाना के कार्यवाहक थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया कि जवान हिमांशु शर्मा पुत्र दुर्गा चरण शर्मा निवासी (मक्खी बाहा, खुदरा गांव, जिला नलबारी) असम के रहने वाला थे।

सिख रेजीमेंट के कैप्टन कपिल ने बताया कि दिवंगत सैनिक हिमांशु शर्मा वर्तमान में जयपुर में तैनात थे और सूरतगढ़ में सेना के रूटीन अभ्यास के दौरान आए थे। उनकी सेवानिवृत्ति 31 दिसंबर को होनी थी। पेंशन और अन्य डॉक्युमेंट को लेकर तीन अन्य सैनिकों के साथ सूरतगढ़ से ट्रेन से जयपुर जा रहे थे। सेना के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल यह जानकारी जुटाई जा रही है कि हिमांशु शर्मा बीकानेर से देशनोक कैसे पहुंचे और बीच रास्ते में वह ऑटो में कैसे सवार हुए।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |