
पुलिस की नाकाबंदी तोड़ भागी कार में मिली अफीम, महिला व पुरुष गिरफ्तार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। महाजन थाना पुलिस की नाकाबंदी तोड़ भागी कार की तलाशी में दो किलो अफीम मिली है, जिसकी बाजार कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। दरअसल, शनिवार दोपहर में महाजन थाना के आगे पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी तोड़ कर रखी थी। इस दौरान एक संदिग्ध कार आई। जिसको पुलिस ने रुकने का ईशारा किया तो कार चालक नाकाबंदी तोड़ कार को भगा ले गया। पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़ लिया। कार में जोधुपर निवासी महिला व पुरुष सवार थे। दोनों को पुलिस थाने लाया गया। थानाधिकारी कश्यप सिंह के अनुसार तलाशी के दौरान दो किलो अफीम मिली है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अफीम व कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |