
पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 10 बदमाश गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद





खुलासा न्यूज नेटवर्क। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले की जिले की चार थानों की पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से हथियारों के जखीरे के साथ 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 1 नाबालिग को डिटेन किया है। बदमाशों के पास से 2 पिस्टल, 2 देसी कट्टे, 2 रिवाल्वर, 3 राइफल और 130 जिंदा कारतूस और 10 खाली कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाश सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो डाल कर भय व्याप्त करते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एसपी अरशद अली के अनुसार 17 नवंबर 2024 को गांव जण्डावाली मे अज्ञात 5-6 व्यक्तियों ने लाठी-डंडों से विद्युतकर्मी के साथ मारपीट की थी। पुलिस थाना सदर हनुमानगढ़ में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। मामले में संलिप्त आरोपी जसकरण सिंह को 25 नवंबर 2024 को 1 अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार किया गया था। इसी दौरान जब आरोपी से हथियार के संबंध में पूछताछ की और उसके सोशल मीडिया अकाउट चेक किया गया तो उसकी हथियारों के साथ फोटो वीडियो सामने आई, जिसमें अन्य उसके साथी भी नजर आए थे, जो भारी मात्रा मे अवैध हथियार रखते हैं। मारपीट, फिरौती, जमीन कब्जे लेना आदि कार्य करते थे। इसी मामले में इस गिरोह का पता चला था।
चार थानों की पुलिस और डीएसटी की संयुक्त की कार्रवाई
एसपी अरशद अली ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी मीनाक्षी के नेतृत्व में जिला विशेष टीम हनुमानगढ़ , पुलिस थाना हनुमानगढ़ जंक्शन, टाउन, सदर और गोलुवाला की टीमें गठित कर कार्रवाई के विशेष निर्देश दिए, जिसके बाद एक-एक करके 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर एक अन्य को निरुद्ध किया गया। जिनसे अभी पूछताछ चल रही हैं।
एसपी अरशद अली के अनुसार मामले में गोपनीय जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि हनुमानगढ जंक्शन के पुलिस स्टाफ के साथ मारपीट कर फरार हुआ अभियुक्त सुखविन्द्र सिंह उर्फ सुखी निवासी श्रीनगर और बलवंत उर्फ बन्दु भी इस गिरोह के सदस्य हैं। जिस पर जिला विशेष टीम एवं सिटी पुलिस ने आज सुबह आरोपी के घर दबिश देकर हिरासत में लिया। दोनों आरोपियों से 4 पिस्टल, राईफल, 2 जिन्दा कारतूस और 10 खाली कारतूस मिले।
गिरोह करता था ट्रेनिंग सेंटर का संचालन
एसपी ने बताया कि पूछताछ से पता चला की इन बदमाशों का एक गिरोह है। इस गिरोह के सदस्य संगठित रूप से खेतों में फायरिंग करने का प्रशिक्षण लेते हैं और अन्य लोगों को प्रशिक्षण देते हैं। ऑडियो वीडियो को सोशल मीडिया पर उपलोड कर आमजन मे भय व्यापत करते हँ। इनके सोशल मीडिया और इलेक्ट्रोनिक उपकरणों में ऐसे कई सारे ऑडिया वीडियो मिले थे। जिनमे भारी मात्रा मे हथियार एवं कारतुस का प्रदर्शन किया गया है। इस गिरोह मे और कौन कौन है लोग शामिल है और हथियार कहां से लाये व किन्हें बेचे हँ इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इन बदमाशों को पकड़ा
एसपी ने बताया कि हथियारों के जखीरे के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान वीर सिंह (68) पुत्र महलाब सिंह रायसिंख उम्र निवासी सतीपुरा पुलिस थाना हनुमानगढ जक्शन, जसकरण उर्फ जस्सी (19) पुत्र लखविन्द्र सिंह मजबी सिंख निवासी वार्ड नम्बर 06 सतीपुरा पुलिस थाना हनुमानगढ़ जंक्शन, बलवंत उर्फ बन्टू (18) पुत्र राजवीर रायसिंख निवासी गगांगढ़ पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन, गुरदेव कौर पुत्री इन्द्र सिंह सुखदेव सिंह जटसिंख निवासी गोदारा, जैतो मण्डी पुलिस थाना बाजाखाना जिला फरीदकोट पंजाब हाल निवासी वार्ड नम्बर 01 गगांगढ़ पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन, सुखविन्द्र उर्फ सुखी पुत्र शेर सिंह रायसिंख निवासी श्रीनगर पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन, निर्मल सिंह उर्फ निमा पुत्र सविन्द्र सिंह मजबीसिख निवासी चक ज्वाला सिंह वाला निवासी पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन, नवजोत पुत्र हरजिन्द्र सिंह कम्बोज सिंख निवासी भद्रकाली अमरपुरा थेहडी पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन, मनजिन्द्र सिंह उर्फ मणी उर्फ ज्ञानी (32) पुत्र श्रवण सिंह (फोजी) रामदासिया सिख निवासी वार्ड नम्बर 04 सतीपुरा पुलिस थाना हनुमानगढ़ जक्शन, लक्की (18) पुत्र कृष्ण नायक निवासी पारिक कॉलोनी हनुमानगढ़ टाउन और छिन्दा सिह (23) पुत्र कुलदीप सिंह निवासी वार्ड न0 09 हिरणावाली के रूप में हुई हैं।


