बीकानेर: कृषि मंडी के आगे मूंगफली से भरा ट्रक पलटा

बीकानेर: कृषि मंडी के आगे मूंगफली से भरा ट्रक पलटा

बीकानेर: कृषि मंडी के आगे मूंगफली से भरा ट्रक पलटा

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के बीदासर रोड पर स्थित कृषि मंडी गेट के आगे शुक्रवार को मूंगफली से भरा एक ट्रक पलट गया। प्र मूंगफली की बोरियों से भरा ट्रक मंडी से निकल कर बीदासर रोड पर चढ़ रहा था और इसी दौरान घूमते समय ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही ट्रक चालक को केवल हल्की चोटें आई। वहीं ट्रक पलटने से मूंगफली से भरी बोरियां सड़क पर बिखर गई और यातायात बाधित हो गया। सड़क पर वाहनों की कतारें लग गई। इसके बाद बोरियों को हटवाकर ट्रक को सीधा किया गया। इसके बाद यातायात सुचारू हो पाया। गौरतलब है कि बीदासर रोड पर स्थित कृषि मंडी में इन दिनों मूंगफली की बंपर आवक हो रही। इससे मंडी में वाहनों का आवागमन भी आम दिनों से कई गुना अधिक हो गया है। वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण गुरुवार को घूमचक्कर से रेलवे फाटक तक एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |