
एक क्लिक में पढ़ें क्राइम से जुड़ी चार खबरें





दो महिलाएं सहित सात लोगों पर चोरी का आरोप
खुलासा न्यूज, बीकानेर। घर में घुसकर घरेलू सामान चोरी करने के मामले में दो महिलाओं सहित सात आरोपियों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला जिले के पांचू थाना के भादला गांव का है। भादला निवासी मीरा देवी पत्नी नेनाराम नायक ने रिपोर्ट दी की आरोप पूजा पुत्री बस्तीराम पत्नी मेघाराम, बस्तीराम पुत्र रतनाराम, पनाराम पुत्र नामाज, पूनमराम पुत्र कायड़ाम, ओमराम पुत्र कायड़ाम, छेलूराम पुत्र बस्तीराम धनी देवी पत्नी बस्तीराम ने परिवादीया के घर में घुसकर घर में रखा घरेलू सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच पांचू थाना के हैड कांस्टेबल पप्पुलाल को सौंपी गई है।
वृद्ध पर जानलेवा हमला,एक दर्जन लोगों पर मामला दर्ज
बीकानेर। आपसी रंजिश के चलते 66 वर्षीय वृद्ध पर जानलेवा हमला करने के आरोप में करीब एक दर्जन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला जामसर थाना क्षेत्र के बम्बलु गांव का है। बम्बलु निवासी 66 वर्षीय सुरजनाथ पुत्र गोविन्दनाथ ने लिखित परिवाद देते हुए जानकारी दी की बम्बलु निवासी तेजनाथ, मदननाथ, कुशलनाथ, रामचन्द्रनाथ, गुलाबनाथ, कुशलनाथ, गिरधारी नाथ, बीरबलनाथ व पांच-छ: अन्य द्वारा परिवादी पर जान लेने की नियत से हमला किया गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच नरेश कुमार हैड कांस्टेबल को सौंपी गई है।
महिला व उसके बच्चों के साथ की मारपीट
बीकानेर। महिला व उसके बच्चों के साथ मारपीट करने के मामले में महिला सहित चार आरोपियों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला नापासर थाना क्षेत्र के रायसर गांव का है। रायसर निवासी 34 वर्षीय मूली कंवर पत्नी बहादूरसिंह राजपुत ने रिपोर्ट में बताया की रायसर निवासी अनोपसिंह, विक्रम सिंह, पवन कंवर व बहादूरसिंह ने परिवादिया व उसके बच्चों के मारपीट की। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच नापासर थाना के एएसआई संतोष नाथि को सौंपी गई है।
अवैध नशे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इस अभियान के तहत लगातार गश्त और नाकाबंदियों के जरीये नशे के सौदागरों पर नकेल कसी जा सही है। इस अभियान के तहत छतरगढ़ पुलिस थाना की टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान दो युवकों के कब्जे से 3 किलो 600 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया है। छतरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल के नेतृत्व में थाना भवन के सामने की गई नाकाबंदी के दौरान सतासर की तरफ से आ मोटरसाईकिल पर आ रहे दो युवकों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 3 किलो 600 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। मौके से बरामद अवैध डोडा पोस्त को जब्त कर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है। युवकों की पहचान विनोद कुमार पुत्र मि_ुराम नायक निवासी चक 17ए पुलिस थाना अनूपगढ़ व पवन कुमार पुत्र सतनाम नायक निवासी चक 17ए पुलिस थाना अनूपगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच पुगल थानाधिकारी पवनसिंह को सौंपी गई है।

