Gold Silver

ट्रेलर ने गायों को कुचला, दो गायों की मौत, गुस्साएं ग्रामीणों ने जाम किया हाइवे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के जामसर थाना क्षेत्र से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बदरासर चौराहा पर एक ट्रेलर ने गायों को कुचल दिया। जिससे दो गायों की मृत्यु हो गई। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हाइवे जाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि चौराहे पर ब्रेकर व बेरिकेड्स नहीं है, जिसके कारण वाहन तेज गति से निकलते है। जिसके कारण 24 घंटे खतरा बना रहता है। आज एक तेज रफ्तार से आये ट्रेलर ने गायों को कुचल दिया, जिससे दो गायों की मौत हो गई। स्पीड ब्रेकर व बैरिकेड्स की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। बताया जा रहा है कि बीकानेर व छतरगढ़ दोनों रूट पर स्पीट ब्रेकर व बेरिकेड्स लगाने की पूर्व में मांग की जा चुकी है, परंतु प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है। इसी लापरवाही का नतीजा यह रहा कि आज दो गायों की मौत हो गई। अगर यह लापरवाही इसी तरह बरकरार रही तो ऐसे हादसे होते रहेंगे।

Join Whatsapp 26