
पिकअप और बाइक की भिड़ंत, दो जनों की मौत






बीकानेर। जमयलसर के पास शनिवार सुबह पिकअप और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक सवार दो जनों की मौत हो गई। शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।नाल सीआइ विक्रमसिंह चारण ने बताया कि जयमलसर से भानीपुरा जाने वाले मार्ग पर एक पिकअप और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार बीठनोक निवासी अकरम (18) एवं मुंसिफ (14) की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अकरम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मुंसिफ का पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में इलाज के दौरान दम टूट गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पिकअप को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस के अनुसार पिकअप अनाज मंडी जा रही थी। बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति पेट्रोल पंप से तेल डलवाकर वापस गांव जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। इस संबंध में दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है।


