Gold Silver

बीकानेर : लॉकडाउन में इस तरह मनाई शादी की सालगिरह, 3100 लोगों तक पहुंची लापसी

बीकानेर ।  भाजपा जस्सूसर मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा की शादी की पन्द्रहवीं वर्षगांठ जरूरतमंदों तक विशेष भोजन पहुंचाकर मनाई गई। मुकेश ओझा के पिता जगदीश प्रसाद ओझा ने लोडा-मोड़ा बगेची में भाजपा जस्सूसर मंडल द्वारा चलाई जा रही भोजनशाला में तीन हजार एक सौ जरुरतमंदो के लिए 150 किलो देशी घी कि मीठी लापसी, 150 किलो  चावल बनाये  ओर पचास किलो मिक्स दाल बनाकर वितरण किया । बता दें, जगदीश प्रसाद ओझा एक हार्डवेयर ,आयरन और प्लाईवुड के व्यापारी है। ओझा हार्डवेयर एजेन्सी दाऊजी रोड बीकानेर स्थित फर्म के मालिक है। जगदीश ओझा ने अपने पुत्र मुकेश ओझा और पुत्र वधु वेशाली ओझा कि पन्द्रहवीं वर्षगांठ अनूठे ढंग से मनाकर इन्सानियत का पाठ पढाया। जस्सुसर मंडल भाजपा अध्यक्ष मुकेश ओझा के नेतृत्व मे  23 मार्च से आज तक लगातार चालीसवें दिन आज तक कुल  65000 हजार  जरुरत मंद लोगो को भोजन खिलाया गया है। साथ ही मजदूर दिवस के मौके पर जरुरतमंद  मजदूरों को राशन पचपन किट भेंट किये गए। इस अवसर पर जस्सुसर मंडल कि भोजनशाला मे पारम्परिक भारतीय संस्कृति के पकवान मजदुर भाईयो ओर जरुरतमंदो के लिए भोजन वितरण मे  परम आनंद आता है। साथ ही सभी कार्यकर्ताओ को प्रणाम कर चरण स्पर्श आशीर्वाद लिया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा, जेपी व्यास, राजकुमार पारीक, कमल सांखला,पार्षद प्रदीप उपाध्याय, परमेश्वरी देवी आचार्य, सुधा आचार्य, पुर्व पार्षद लछमण महाराज, सुषमा बिस्सा, राजा सेवग, आरती आचार्य, चन्द्र सुथार, अशोक सारस्वत , भवानी प्रजापत, प्रेमरतन कुमावत, राजकुमार प्रजापत प्रभु दयाल चोधरी, शिवरतन सुथार, गिरधारी सुथार, चन्द्र प्रकाश करनाणी,जुगल आचार्य, आनन्द व्यास, रघुनाथसिह शेखावत, बीरबल नाथ,  शेखर इच्पुल्याणी, अनु सुथार, अनसुइया सुथार, अशोक सांखला, मोतीलाल हर्ष, मोजुद रहे।
Join Whatsapp 26