
ब्रेकिंग: बीकानेर में कर्फ्यू इलाकों में दी जा सकती है इस दिन से ढील, फिर सभी रिपोर्ट आई नेगेटिव






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने अगले कुछ दिन जिले में स्थिति सामान्य रहने पर शहर के निषेधाज्ञा प्रभावित क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से छूट दिए जाने के संकेत दिए हैं। गौतम ने बताया कि कोरोना वायरस रोकथाम के सम्बंध में जारी एडवाइजरी के अनुसार जीरो मोबिलिटी क्षेत्र के 1 किमी की परिधि क्षेत्र में 28 दिवस तक कर्फ्यू लगाए जाने के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए चरणबद्ध छूट दिए जाने पर विचार जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना सदर में 4 मई से, कोतवाली और कोटगेट थाना तथा नयाशहर थाना क्षेत्र में 13 मई तथा गंगाशहर थाना क्षेत्र में 8 मई से चरणबद्ध छूट दी जा सकती है।
फिर सभी रिपोर्ट आई नेगटिव
कोरोना के मामले में हाई रिस्क जॉन से बीकानेर बाहर निकल गया है, अब बीकानेर ऑरेंज जॉन में आ गया है। अभी फिर राहत भरी खबर सामने आई है, जिसमें 48 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।


