
पूजा चौधरी को इंजीनियरिंग में पीएच.डी. की उपाधि*






पूजा चौधरी को इंजीनियरिंग में पीएच.डी. की उपाधि*
पूजा चौधरी द्वारा सेन्ट्रल इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (CEERI) पिलानी से सीनियर रिसर्च फैलोशिप (CSIR) के अन्तर्गत डॉ. बी.ए. बॉतरे सर के निर्देशन में पीएचडी टाईटल ”लीक डिटेक्शन इन स्मार्ट वॉटर डिस्ट्रीब्युशन नेटवर्कस यूजिंग मशीन लर्निंग टेक्नीक” के तहत अपना रिसर्च वर्क पूरा करने पर सीएसआईआर नई दिल्ली द्वारा पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई। पूजा चौधरी के पिता डॉ. सी.पी. चौधरी ने बताया कि पूजा चौधरी वर्तमान में ग्रेटर नोएडा नई दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं।


