
कलक्टर मैडम जरा इस रास्ते पर गौर फरमाया बेवजह बंद कर रखा है रास्ता, राहगिरों को हो रही वाहन चलाने में दिक्कत, देखे वीडियों






कलक्टर मैडम जरा इस रास्ते पर गौर फरमाया
बेवजह बंद कर रखा है रास्ता, राहगिरों को हो रही वाहन चलाने में दिक्कत, देखे वीडियों
बीकानेर। शहर के गंगानगर चौराहे से लेकर मंडी तक सडक़ पर इतनी धूल उड़ रही है कि वाहन चालकों वाहन चलाने मे भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अगर इस तरह से रहा है तो वाहन चालक व आस पास रहने वाले लोग अस्थमा के शिकार हो सकते है। जानकारी में रहे कि गंगानगर चौराहे से लेकर मंडी के पास एक तरफ सडक़ का निर्माण हुए करीब महीना हो रहा है ठेकेदार ने सडक़ का निर्माण किया तब से लेकर आज तक एक तरफा रास्ता कर रखा है जिससे मंडी में आने वाली गाडिय़ों की आवाजाही इन दिनों ज्यादा है क्योकि मूंगफली व अन्य धान ग्रामीण इलाको से आ रहे है जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं बसें व अन्य साधन भी इस ओर से गुजरते है तो आमजन को कई घंटों तक जाम में खड़ा रहता है। मजे की बात तो यह है कि ठेकेदार ने सडक़ का निर्माण करके सडक़ पर रेत डालकर उसको बंद कर दिया है जो आज तक वापस नहीं खुला है और ना ही जिला प्रशासन का कोई अधिकारी इसकी सुध ले रहा है। अधिकारी व आमजन इस ओर दिनभर में कई बार निकलते है लेकिन किसी ने हिम्मत करके इसको खुलवाने का प्रयास नहीं किया है। एक तरफ तो सरकार बीकानेर का वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है जिससे बीछवाल स्थित फैक्ट्रियों को बंद करने के आदेश दिये हुए है उनको नोटिस दिया गया है। वहीं दूसरी ओर गंगानगर में इतनी धूल उड़ रही है कि आदमी का चलना दूभर हो रहा है। अगर समय रहते ये रास्ता नहीं खोला तो आने वाले समय में अस्थमा रोगी बढ़ जायेंगे। आखिर ऐसा क्या कारण है कि प्रशासन व ठेकेदार इस रास्ते में खुलवा रहा है।


