बीकानेर- युवक की मौत के मामले में जसरासर एसएचओ लाईन हाजिर

बीकानेर- युवक की मौत के मामले में जसरासर एसएचओ लाईन हाजिर

– जसरासर गांव की घटना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। युवक की मौत के मामले में जसरासर थानाधिकारी गौरव खिडिय़ा को लाईन हाजिर कर दिया है। ज्ञात रहे कि जसरासर गांव के युवक श्यामसुंदर बाना ने मंगलवार को जहर खा लिया था जिसकी मौत आज हो गई। मृतक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाईड नोट लिखकर छोड़ा था जिसमें जसरासर सरपंच रामनिवास व जसरासर थानाधिकारी गौरव खिडिय़ा सहित तीन-चार जनों पर परेशान करने का आरोप लगाया गया। घटना के बाद से ही एसएचओ को सस्पेंड करने की मांग उठने लगी थी।

Join Whatsapp 26