
निजी स्कूल बस के नीचे आने से पुजारी की मौत, पुलिस पहुंची मोके पर





निजी स्कूल बस के नीचे आने से पुजारी की मौत, पुलिस पहुंची मोके पर
खुलासा न्यूज़। (डिगेश्वर सेन बापेऊ) श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बिग्गा में मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल बस के चालक ने बस को बैक लेते पीछे सड़क किनारे बैठे एक वृद्ध को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से 80 वर्षीय शोभदास पुत्र रतिदास स्वामी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में निजी शिक्षण संस्थानों की बसें लापरवाही व तेज गति से चलती है। वहीं अनट्रेंड ड्राइवर अक्सर दुर्घटनाओं को अंजाम देते रहते है। पुलिए एसआई धर्मपाल भी अस्पताल पहुंचे है व मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |