बीकानेर: ड्राइविंग ट्रैक सिस्टम हुआ फेल, बैरंग लौटे आवेदक

बीकानेर: ड्राइविंग ट्रैक सिस्टम हुआ फेल, बैरंग लौटे आवेदक

बीकानेर: ड्राइविंग ट्रैक सिस्टम हुआ फेल, बैरंग लौटे आवेदक

बीकानेर। जिला परिवहन कार्यालय की ड्राइविंग लाइसेंस शाखा में सोमवार को तकनीकी खराबी के चलते स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का ट्रैक सिस्टम ठप हो गया। इस समस्या के कारण ट्रायल देने आए आवेदकों को देर शाम तक इंतजार करना पड़ा, आखिरकार उन्हें बिना फोटो खिंचवाए और बिना ट्रायल दिए वापस लौटना पड़ा। समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित वे आवेदक रहे जिनके लर्नर लाइसेंस की सोमवार को अंतिम तिथि थी।

शनिवार और रविवार अवकाश के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में आवेदक अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कार्यालय पहुंचे थे। इनमें अधिकांश लोग स्थाई लाइसेंस के लिए ट्रायल देने आए थे। दोपहर बाद ट्रैक सिस्टम में तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई, जिससे ट्रायल प्रक्रिया रुक गई। आवेदकों को पहले बताया गया कि समस्या जल्द सुलझा ली जाएगी, लेकिन शाम तक कोई समाधान नहीं हो सका। इस कारण आवेदकों को निराशा हाथ लगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |