
बीकानेर: एमडी सप्लायर गिरफ्तार, इस जगह से लाया था नशा






बीकानेर: एमडी सप्लायर गिरफ्तार, इस जगह से लाया था नशा
बीकानेर। पुलिस ने रामपुरा बस्ती निवासी एमडी सप्लायर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त फलोदी से एमडी लाकर बीकानेर में सप्लाई करता था। सदर थाना पुलिस और डीएसटी ने 11 अक्टूबर को भुट्टों के चौराहे के पास शकूर अली को गिरफ्तार कर 23.12 ग्राम एमडी बरामद की थी। अभियुक्त को यह एमडी रामपुरा बस्ती के पास रहने वाले सुल्तान खान ने दी थी। मामले की जांच व्यास कॉलोनी थाने के एसआई देवेन्द्र सोनी को सौंपी गई। पुलिस ने फरार चल रहे सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। फलोदी में एमडी सप्लाई करने वाले को नामजद कर लिया गया है। पुलिस उसे तलाश रही है।


