Gold Silver

बीकानेर: बजट घोषणा के बाद सरकार ने ये वादा पूरा किया, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर: बजट घोषणा के बाद सरकार ने ये वादा पूरा किया, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर। विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट आने के साथ ही राज्य सरकार ने प्रदेश में चालीस नए प्राइमरी स्कूल खोल दिए हैं। इसमें चार स्कूल बीकानेर में खोले हैं। जिसमें दो कोलायत, एक नोखा और एक खाजूवाला में स्कूल स्वीकृत हुई है। परिवर्तित बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के तहत 40 नवीन राजकीय प्राइमरी स्कूल खोले गए हैं। यह सभी विद्यालय सत्र 24-25 से प्रारंभ किया जा रहे हैं। नवीन खोले जाने वाले विद्यालयों में पदों का आवंटन विभाग में उपलब्ध आरक्षित पदों में से स्टाफिंग पैटर्न में निर्धारित मानदंड के अनुसार अनुसार किया जाएगा। राज्य सरकार ने बीकानेर के कोलायत, नोखा और खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में चार स्कूल स्वीकृत किए हैं।

इसके अलावा थानागाजी, सिवाना, शेओ, चौहटन, आसिंद, कपासन, बांदीकुई, दूदूं, बामनवास, पीलीबंगा, जामवा रामगढ़, सांगानेर, पोकरण, जैसलमेर, आहोर, जालोर, लूणी, ओसियां, रामगंज मंडी, लाडपुरा, खींवसर, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, सुमेरपुर, फलोदी, कुंभलगढ़, सांचोर और जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र ें स्कूल स्वीकृत किए गए हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के समग्र विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है। मुख्यमंत्री भजन लाल का विशेष जोर इस बात पर था कि बजट घोषणाएं तुरंत अमल में लाई जाए मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ही बजट में घोषित 40 नवीन राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोले गए हैं। नवीन विद्यालय खोलने में दूर दराज के अभावग्रस्त क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा गया है। ताकि प्रदेश में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे।

Join Whatsapp 26