
तीन थानों की पुलिस की कार्रवाई, चोरी की अलग-अलग घटनाओं में सात चोर चढ़े पुलिस के हत्थे






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं ेंमें अलग-अलग पुलिस थानों की टीमों ने कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
नोखा पुलिस की कार्रवाई
नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेगला गांव में हनुमानजी के मंदिर के ताले तोड़कर गल्ले से रूपए चोरी करने के मामले में चोर को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार 23 नवंबर 2024 को परिवादी मोहनलाल पुत्र सुराराम जाति बिश्नोई उम्र 54 वर्ष निवासी जेगला पन्ना दरोगा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि ग्राम जेगला पन्ना दरोगा में श्री गुरूजम्भेश्वर महाराज एवं श्री हनुमान जी महाराज के मंदिर पास पास बने हुऐ है। श्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर में आने वाले यात्रियों द्वारा जो चढावा चढाया जाता है उसके अलावा जो भी दर्शनार्थी नगद रूपयें चढाते है वे मंदिर में रखे गले में डाले जाते है। 22 नवंबर 2024 को शाम को मैं पूजा पाठ करके मंदिर बंद कर अपने खेत चला गया। सुबह में पूजा करने के लिए मैं मंदिर आया तो मंदिर के बाहर बने हुऐ चेनल गेट का ताला टुटा हुआ था तथा हनुमान जी मंदिर का ताला टुटा हुआ था तथा अन्दर रखे हुऐ गले का ताला भी टुटा हुआ था। जब मैने देखा तो गला टुटा हुआ पड़ा था तथा गल्ला वही पड़ा हुआ था। मैंने गांव के कई लोगों को बुलाया तथा मौका दिखाया तो एक व्यक्ति के बुट पहने हुए के पैरों के निशान पड़े थे। गले में रूपये नहीं थे। मंदिर को सम्भाला तो चांदी के छत्र तथा अन्य सभी सामान सही पड़े थे। कोई अज्ञात व्यक्ति रात्री में मंदिर में अवैध रूप से घुसकर मंदिर के गले का ताला तोड़कर रूपये चुराकर ले गया। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान राजुराम सउनि को सुपुर्द किया गया। नोखा थानाधिकारी अमित कुमार के निकट सुपरविजन मे टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश की। अभियुक्त बनवारीलाल पुत्र रामेश्वरलाल जाति बिश्नोई उम्र 33 साल निवासी जेगला गोगलियान को डिटेन कर अनुसंधान किया गया। आरोपी बनवारीलाल ने जेगला गांव मे हनुमानजी के मन्दिर के गल्ले के ताला तोडकर चोरी करने की घटना स्वीकार की। आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अनुसंधान जारी है।
छत्तरगढ़ पुलिस ने पकड़े चार चोर
छत्तरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात में चार चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज बीकानेर व पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर द्वारा सर्दी के मौसम में सूनसान खेतों व गांव में होने वाली चोरियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व वृताधिकारी वृत खाजूवाला के निकटत्तम सुपरविजन में थाना हाजा में दर्ज मुकदमा में मोटर साईकिल चोरी के आरोपी सन्दीप पुत्र रामकुमार जाति बावरी उम्र 24 साल निवासी 2 एनजीडब्ल्यूएम बल्लर पुलिस थाना दंतौर जिला बीकानेर, पवन पुत्र लालचन्द जाति बावरी उम्र 25 साल निवासी वार्ड नम्बर 11 चक 8 पीएसडी.बी रावला पुलिस थाना रावला जिला अनुपगढ, सीताराम पुत्र भेराराम जाति बावरी उम्र 26 साल निवासी वार्ड नम्बर 11 चक 8 पीएसडी.बी रावला पुलिस थाना रावला जिला अनुपगढ, कालूराम पुत्र श्रवण राम जाति बावरी उम्र 21 साल निवासी 13 केवाईडी पुलिस थाना खाजूवाला बीकानेर को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है। उक्त आरोपियों से विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है। इस दौरान और भी वारदाते खुलने की सम्भावना है।
गंगाशहर पुलिस ने पकड़े दो चोर
गंगाशहर पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 15 अक्टूबर 2024 को परिवादी जंयत पुत्र सुनील कुमार जाति रामपुरिया उम्र 25 साल निवासी रामपुरिया मोहल्ला ने मुकदमा दर्ज करवाया और बताया कि 15.10.2024 को रात्री के समय मेरी इण्डस्ट्रियल ऐरिया रोड नम्बर 05 रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में पानी फिटींग के पाईपों की मैसर्स श्री ओसवाल इण्डस्ट्रीज नाम फैक्ट्री है। दिनांक 15.10.2024 की सुबह लगभग 3.30-4.00 बजे हमारे प्लॉट 29 इण्डस्ट्रियल ऐरिया रोड नम्बर 05 रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित मैसर्स श्री ओसवाल इण्डस्ट्रीज में मुल्य लगभग 525000-550000 रुपये के ब्रास एमटीए व एफटीए के लगभग 10 कार्टुन चोरी हुए हैं। प्रत्येक बॉक्स की कीमत 50,000 से ऊपर की थी। माल प्रिंस पाईप एण्ड फिंटिग्स कम्पनी का था। बाद में मैंने अपने गोदाम में पडे स्टॉक का दुबारा मिलान किया तो पांच एफटीए के कार्टून व 14 एमटीए के कार्टून कम पाए गए उक्त कार्टून दिनांक 15.10.2024 को सुबह के समय चोरी हो गये थे। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान सहीराम एचसी द्वारा शुरू किया गया। थानाधिकारी समरवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रकरण में अज्ञात चोरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों में फुटेज चैक कर चोरों की तलाश कर आरोपी राकेश उर्फ राधे पुत्र पप्पूराम जाति हरिजन उम्र 32 साल निवासी बान्द्रा बास पुलिस थाना कोटगेट व थानचन्द पुत्र प्रेमचन्द जाति वाल्मिकी उम्र 24 साल निवासी बान्द्रा बास को गिरफ्तार कर प्रकरण चोरी किये सामान के संबंध में अनुसंधान कर आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेसी करवाया गया।


