
मारपीट में घायल युवक ने तोडा दम, परिजनों ने मोर्चरी के आगे लगाया धरना






मारपीट में घायल युवक ने तोडा दम, परिजनों ने मोर्चरी के आगे लगाया धरना
बीकानेर। नागौर में युवक के साथ मारपीट के बाद उसे बीकानेर रैफर किया गया। जहां पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान पप्पू राम की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने सोमवार सुबह 11 बजे पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया और मांग रखी कि मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। इन सब मांगों को लेकर उन्होंने धरना लगाया है। परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।


