
मूंग के दानों से बने देश के प्रधानमंत्री,पढ़े पूरी खबर







बीकानेर। किसान है तो देश की शान है का संदेश देने वाला एक पोर्टेट बीकानेर में खासा चर्चा में है। विश्व मजदूर दिवस पर बीकानेर के आर्टिस्ट महावीर रामावत ने लगभग 21000 से अधिक मूंग के दानों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक तस्वीर बनाई है। इस तस्वीर को बनाने में लगभग 12 घंटे से अधिक का समय लगा। रामावत बताते है कि एक किसान दिन रात एक कर देश के लिये खाद्यान तैयार करता है। उसी मेहनत को परिकल्पित करते हुए रामावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोर्ट्रेट बनाया है।


