Gold Silver

अष्टमी पर सजे बाबा भैरोंनाथ के मंदिर, फूलों से किया विशेष शृंगार, भजनों से बाबा भैरोंनाथ को रिझाया

खुलासा न्यूज बीकानेर। भैरवाष्टमी पर शनिवार शाम भगवान भैरोंनाथ के विशेष शृंगार किए गए। शहर के भैरव मंदिरों में भक्त दर्शन के लिए उमड़े। पुष्पों से भगवान भैरोंनाथ का शृंगार किया गया। वहीं कचौरी, इमरती, लड्डू आदि का भोग भगवान को लगाया गया। भैरवाष्टमी को भगवान भैरोंनाथ जन्म हुआ था। ऐसे में शहर के भैरव मंदिरों को सजाया गया। जहां दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वहीं, कोडमदेसर स्थित भैरूजी मंदिर व सियाणा भैरूजी मंदिर में सुबह से रात तक दर्शन करने वाले लोगों की भीड़ रही। आसपास के गांवों सहित बीकाने शहर से बड़ी संख्या में लोग भैरूजी के दर्शन के लिए पहुंचे। भैरूजी मंदिर परिसर में शाम को महाप्रसादी का आयोजन भी किया। जिसमें गांव के लोग सहित दर्शन करने के लिए पहुंचे लोगों को प्रसादी दी गई।

Join Whatsapp 26