विधायक अंशुमान सिंह भाटी झुंझनूं के उपचुनाव में सर्वसमाज सहित राजपूत समाज के मतदाताओं में साधने में सफल रहें, फोन कर विजेता प्रत्याशी की दी बधाई

विधायक अंशुमान सिंह भाटी झुंझनूं के उपचुनाव में सर्वसमाज सहित राजपूत समाज के मतदाताओं में साधने में सफल रहें, फोन कर विजेता प्रत्याशी की दी बधाई

खुलासा न्यूज, जयपुर/झुंझनूं। राजस्थान प्रदेश के सात सीटो पर उपचुनाव भाजपा के पक्ष में अच्छे समर्थन के साथ संपन्न हुए सात विधानसभा क्षेत्रों में झुझनू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव का मुक़ाबला रोचक रहा और सर्वाधिक मतो से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भाम्भू ने विजय श्री प्राप्त करने पर कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने भाजपा प्रत्याशी सहित प्रदेश आलाकमान से दूरभाष पर वार्ता कर बधाई दी।

ज्ञात रहे कि उप चुनाव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं प्रदेश आलाकमान के निर्देश पर कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने झुंझनूं विधानसभा क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया था, विधायक भाटी साप्ताहिक प्रवास पर झुझनू में सक्रिय रहें और सर्वसमाज एवं स्वर्ण,मूल ओबीसी सहित विशेषकर राजपूत समाज के मतदाताओं को साधने के लिए अलग अलग घटकों की बैठके करके भाजपा को विजयश्री दिलवाने के लिए ज़ोर अजमाईश की और अद्भुत परिणाम पूरे प्रदेश के सामने है।

विधायक भाटी ने साप्ताहिक प्रवास के दौरान सर्वसमाज के युवाओं में ख़ासे चर्चा में रहे और अपनी डायनेमिक लीडरशीप का प्रदर्शन करते हुए विपक्षियों का गढ़ कहे जाने वाले झुझनू सीट को भाजपा की झोली में डालने में कामयाब रहें।

विधायक भाटी ने संगठन के निर्देशानुसार सभी वर्गों को साधने के लिए माइक्रोमैनेजमेट के ज़रिए स्वर्ण,ओबीसी, सहित अलग अलग वर्गो की लगातार बैठके करते रहें और स्थानीय चुनावी सभाओं को भी संबोधित किया और राजपूत समाज के मुखियाओ के एक प्रतिनिधि मंडल की मुख्यमंत्री आवास पर भजनलाल शर्मा से मिलवाकर संगठन के प्रदेश आलाकमान को आश्वस्त किया राजपूत वोटर्स मज़बूती से भाजपा के पक्ष में रहेंगे और अच्छे मार्जन से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भाम्भू को विजयश्री दिलाने में अडिग़ रहेंगे और आज के अप्रत्याशित परिणामों ने सबको चौंका कर इस बात को परिभाषित किया कि झुंझनूं सर्वसमाज के मतदाताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा के सुशासन पर एक बार पुन: मोहर लगा कर भाजपा नित सरकार को सर्वमान्य माना।

विधायक भाटी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,प्रदेशाअध्यक्ष मदन राठौर सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं से दूरभाष पर वार्ता कर राजस्थान के उपचुनावों सहित महाराष्ट्र, झारखंड सहित देशभर में संपन्न हुए चुनावों में विजय श्री प्राप्त भाजपा प्रत्याशियों की शुभकामनाएं प्रदान की।
भाटी ने कहा उपचुनावों में हमारी राज्य सरकार के दस महीनों के सफलतम कार्यकाल एवं अनुशासित सरकार पर राजस्थान की जनता ने एक बार पुन:मोहर लगा कर हौसला अफजाई की है और निश्चित ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान राज्य विभिन्न क्षेत्रों में नए-नए कीर्तिमान के साथ उच्च आयाम स्थापित करेगा जनता जनार्दन का ये असीम स्नेह सता एवं संगठन पर बकराल रहेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |