
धोखाधड़ी : 12 लाख रुपए भी ले लिये और जमीन भी बेच दी, पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जमीन के मामले में धोखाधड़ी करने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला नत्थुसर बास स्थित विवेक बाल निकेतन स्कूल के सामने रहने वाले ओमप्रकाश नाथ ने पांच लोगों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मिलकर खेत की जमीन के नाम पर उससे 12 लाख रुपए लेकर उसकी कृषि भूमि को अन्य किसी को बेच दिया। इस तरह आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित वार्ड नंबर 07 सुजासर, आंबासर निवासी पाना देवी, नाल बड़ी निवासी आशा पत्नी भगवानाराम मेघवाल, नाल बड़ी निवासी धन्नी देवी पत्नी किसन कुमार, नाल बड़ी निवासी भगवानाराम, नाल बड़ी निवासी किशन पुत्र मघाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


