Gold Silver

चोरों के दो अलग अलग मामलों में वांछित तीन आरोपियो को पुलिस ने पकड़ा

चोरों के दो अलग अलग मामलों में वांछित तीन आरोपियो को पुलिस ने पकड़ा
बीकानेर। नोखा के पास पांचू थाना पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों में वांछित तीन आरोपियों को टीम ने गिरफ्तार कि या है। आरोपियों के खिलाफ ट्यूबवैल, कृषि यंत्र और तारबंदी चोरी के मामले दर्ज हैं। पांचू थाना अधिकारी रामकेश मीना के नेतृ्तव में थाना स्तर पर गठित टीमों ने आज चोरी के दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहले मामले में सारूण्डा में शंकरलाल पुत्र कानाराम के खेत में ट्यूब वैल की केबल और कृषि यंत्र चोरी करने के मामले में आरोपी मोहनराम और कोजाराम निवासी सारूण्डा को गिरफ्तार किया गया है। दूसरे मामले में पांचू निवासी बच्छराज के खेत से पट्टे और पट्टिया समेत तारबंदी का तार चोरी करने के मामले में भैराराम निवासी पांचू को गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई करने वाली टीम में थाना अधिकारी रामकेश मीना, हेड कॉन्स्टेबल गंगाराम, हेड कॉन्स्टेबल रामिवास, कॉन्स्टेबल हेतराम, कॉन्स्टेबल गोपालराम और कॉन्स्टेबल सुनील कुमार शामिल रहे।

Join Whatsapp 26