खींवसर सीट पर भाजपा की जीत तय, 18 वे राउंड में डांगा इतने वोटो से आगे

खींवसर सीट पर भाजपा की जीत तय, 18 वे राउंड में डांगा इतने वोटो से आगे

खींवसर सीट पर भाजपा की जीत तय, 18 वे राउंड में डांगा इतने वोटो से आगे

18वें राउंड का परिणाम
नागौर की खींवसर उपचुनाव के 18वें राउंड में भी भाजपा को बढ़त मिली है। 18वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के रेवंतराम डांगा को 901 वोटों की बढ़त मिली है। 18वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को 5278, रालोपा की कनिका बेनीवाल को 4377 और कांग्रेस की डॉ. रतन चौधरी को 323 वोट मिले हैं।

इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा

खींवसर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए यहां कांग्रेस से डॉ. रतन चौधरी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कनिका बेनीवाल, भारतीय जनता पार्टी से रेवंतराम डांगा समेत कुल 12 प्रत्याशी के बीच जीत की जंग है। प्रमुख दलों के अलावा राष्ट्रीय जनमंडल पार्टी से किशनाराम, भारतीय रक्षक पार्टी (डेमोक्रेटिक) से भीमरतन तथा जगदीश, ओमप्रकाश सैन, जैताराम, नेमीचंद, राजकुमार, राकेश व रामबाबू मैदान में हैं।

मतगणना कक्ष में 19 टेबल लगाई गई हैं, इनमें एक आरओ टेबल है, 14 टेबल पर ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। 4 टेबल पर पोस्टल बैलट गिने जाएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |