खींवसर और झुंझुनूं विधानसभा को लेकर बड़ी उपडेट, दोनो क्षेत्रों से ये पार्टी जीत के करीब
खींवसर और झुंझुनूं विधानसभा को लेकर बड़ी उपडेट, दोनो क्षेत्रों से ये पार्टी जीत के करीब

खींवसर और झुंझुनूं विधानसभा को लेकर बड़ी उपडेट, दोनो क्षेत्रों से ये पार्टी जीत के करीब

खींवसर और झुंझुनूं विधानसभा को लेकर बड़ी उपडेट, दोनो क्षेत्रों से ये पार्टी जीत के करीब

खुलासा न्यूज़। झुंझुनूं सीट पर भाजपा की  जीत तय हो गई है। ईवीएम की मतगणना पूरी हो चुकी है। भाजपा प्रत्याशी 42599 वोटों की बढ़त बनाए हुए है। कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। जमकर आतिश बाजी हो रही है। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया जा रहा है। झुंझुनूं सीट पर भाजपा जीत की ओर बढ़ रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल नजर आ रहा है। कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। बैंड बाजे की धुन पर जमकर नाच रहे है। जमकर आतिशबाजी हो रही है। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते नजर आ रहे है।

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में जीत की तस्वीर साफ होने लगी है। अभी 7 में से 4 पर भाजपा, 1 पर कांग्रेस और 2 सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) आगे चल रही है। खास बात यह है कि कांग्रेस 2 सीटाें पर तीसरे नंबर पर चल रही है। इनमें देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर शामिल है।

नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की गिनती शुरू हो चुकी है। पोस्टल बैलट के बाद अब ईवीएम की काउंटिंग शुरू हो चुकी है।

15वें राउंड का परिणाम

नागौर की खींवसर उपचुनाव के 15वें राउंड में भी भाजपा को बढ़त मिली है। 15वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के रेवंतराम डांगा को 176 वोटों की मामूली बढ़त मिली है। 15वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को 5009, रालोपा की कनिका बेनीवाल को 4833 और कांग्रेस की डॉ. रतन चौधरी को 206 वोट मिले हैं।

सीट कौन आगे (पार्टी) कौन पीछे (पार्टी) कितने वोट से सीट किसके पास थी
खींवसर (नागौर) रेवंतराम डांगा (भाजपा) कनिका बेनीवाल (रालोपा) 9131 आरएलपी
झुंझुनूं राजेंद्र भांबू (भाजपा) अमित ओला (कांग्रेस) 42599 कांग्रेस
चौरासी (डूंगरपुर) अनिल कटारा (बीएपी) कारीलाल ननोमा (भाजपा) 21978 बीएपी
सलूंबर जितेश कटारा (बीएपी) शांता देवी मीना (भाजपा) 11899 भाजपा
देवली-उनियारा (टोंक) राजेंद्र गुर्जर (भाजपा) नरेश मीणा (निर्दलीय) 36813 कांग्रेस
रामगढ़ (अलवर) सुखवंत सिंह (BJP) आर्यन जुबेर खान (कांग्रेस) 1780 कांग्रेस
दौसा दीनदयाल बैरवा (कांग्रेस) जगमोहन मीणा (BJP) 10279 कांग्रेस

जिन 7 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, उनमें से एक भाजपा, एक बीएपी, एक हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी और 4 कांग्रेस के पास थी। इनमें से झुंझुनूं और देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस पीछे चल रही है। पांच सीटों पर विधायकों के सांसद बनने और दो पर विधायकों के निधन की वजह से उपचुनाव हुए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |