
राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव : इन सीटों पर भाजपा आगे, जाने खींवसर में कौन चल रहा है






राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव : इन सीटों पर भाजपा आगे, जाने खींवसर में कौन चल रहा है
जयपुर। राजस्थान मे आज (शनिवार) 7 सीटों पर उपचुनावों के रिजल्ट आएंगे। 7 जिला मुख्यालयों (झुंझुनूं, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर और डूंगरपुर) पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हुई। इसके बाद EVM के वोटों की गिनती शुरू हुई है। अलवर की रामगढ़ सीट पर पहले राउंड में कांग्रेस के आर्यन जुबेर खान 3566, दौसा से कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा 940, नागौर के खींवसर में भाजपा के रेवंतराम डांगा 2285, झुंझुनूं में बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भांबू 1018 वोट से आगे चल रहे हैं।
दौसा और चौरासी (डूंगरपुर) विधानसभा क्षेत्र के नतीजे सबसे पहले आएंगे। पांच सीटों पर विधायकों के सांसद बनने और दो पर विधायकों के निधन की वजह से उपचुनाव हुए हैं। उपचुनावों के रिजल्ट सरकार और विपक्ष दोनों का सियासी नैरेटिव सेट करेगा। इन 7 सीटों पर उपचुनाव हुए। उनमें भाजपा के पास सलूंबर को छोड़कर कोई सीट नहीं थी। दौसा सीट से कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा, देवली-उनियारा से हरीश मीना, झुंझुनूं से बृजेंद्र सिंह ओला, खींवसर से हनुमान बेनीवाल और चौरासी विधानसभा सीट से विधायक राजकुमार रोत के सांसद बन जाने से सीटें खाली हुई हैं। सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा और रामगढ़ से कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन होने की वजह से सीटें खाली हैं।


