Gold Silver

रिटायर्ड एडिशनल एसपी के घर में लूट की वारदात, सोने-चांदी के गहने लेकर फरार

खुलासा न्यूज नेअवर्क। जोधपुर में रिटायर्ड एडिशनल एसपी के घर में काम करने वाले 2 नौकरों ने लूट की वारदात की। आरोपियों ने घर में मौजूद रिटायर्ड एसपी की बहू को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया। इसके बाद सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। नौकरों ने लूट के लिए बाहर से साथी बुलाए थे। रिटायर्ड एसपी घर पहुंचे तो उनकी बहू बेहोशी की हालत में मिली। लूट की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और आरोपियों का पीछा कर बिलाड़ा से पकड़ लिया। घटना बीजेएस इलाके की है।

जानकारी के अनुसार बीजेएस कॉलोनी में गली नंबर-12 में रिटायर्ड एडिशनल एसपी चंदन सिंह का घर है। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे रिटायर्ड एडिशनल एसपी के घर में उनकी बहू अकेली थी। नेपाली नौकरों ने उसे खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। नौकरों ने बाहर से अपने साथियों को बुलाकर घर में रखे सोने-चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गए। दोपहर करीब 2 बजे रिटायर्ड एडिशनल एसपी चंदन सिंह घर पहुंचे तो उनको बहू बेहोशी की हालत में मिली, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और नौकरों के मोबाइल लोकेशन की जांच की। मोबाइल बंद मिलने पर टीमें बनाकर सर्च किया। टीमों ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जयपुर रूट की तरफ गए हैं। इस पर पुलिस टीम ने पीछा कर बिलाड़ा से दो नौकरों को एक बस से पकड़ लिया। इस दौरान पता चला कि उनके साथ लूट में 6 और लोग शामिल हैं। इनमें से 2 आरोपी प्राइवेट गाड़ी करके भागे हैं। बाकी 4 को अन्य बसों से पकड़ा। पुलिस के अनुसार आरोपी जयपुर होकर दिल्ली से उत्तर प्रदेश होते हुए नेपाल भागने की फिराक में थे।

Join Whatsapp 26