[t4b-ticker]

भीषण सड़क हादसा, रॉन्ग साइड से आ रही कार को डंपर से टक्कर, पांच लोगों की मौत

भीषण सड़क हादसा, रॉन्ग साइड से आ रही कार को डंपर से टक्कर, पांच लोगों की मौत

उदयपुर में भीषण सड़क हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई। - Dainik Bhaskar
खुलासा न्यूज़।सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना उदयपुर की हे। ज्हां पर बीती रात को सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में डंपर ने कार को टक्कर मार दी। जिसमें कार सवार पांचों युवकों की मौत हो गयी। कार में राजसमंद निवासी हिम्मत खटीक , उदयपुर निवासी पंकज नगारच, खारोल कॉलोनी निवासी गोपाल नगारची , सीसारमा निवासी गौरव जीनगरऔर एक अन्य सवार थे। ये अंबेरी से रॉन्ग साइड में देबारी की तरफ जा रहे थे। तभी स्कोडा शोरूम से आगे अचानक सामने से डंपर आ गया। ढलान होने की वजह से डंपर रफ्तार में था
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में कार पूरी तरह पिचक गई। डंपर के ड्राइवर ने कार को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसे जगह नहीं मिल पाई। उसकी कार से टक्कर हो गई। आमने-सामने की टक्कर में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। इसमें सवार सभी युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यह वह डंपर है, जिसकी कार से टक्कर हुई थी।
Join Whatsapp