दो अलग-अलग प्रकरणों में तीन आरोपी गिरफ्तार

दो अलग-अलग प्रकरणों में तीन आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। दो अलग-अलग प्रकरणों में पांचू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में यह कार्रवाई थानाधिकारी रामकेश मीणा मय टीम द्वारा की गई। जिसमें प्रकरण संख्याु 231 में वांछित आरोपी मोहनराम पुत्र भगवानाराम जाति नायक उम्र 32 साल निवासी सारुण्डान व कोजाराम पुत्र पप्पुेराम जाति नायक उम्र 27 साल निवासी सारुण्डाण को गिरफ्तार किया। वहीं, प्रकरण संख्या 220 में वांछित आरोपी भैराराम पुत्र धुड़ाराम जाति जाट उम्र 42 साल निवासी पांचू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया।
कार्रवाई 01 :- 22 सितंबर 2024 को परिवादी शंकरलाल पुत्र कानाराम जाति भार्गव निवासी सारुण्डा ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कि मोहनराम पुत्र भगवानाराम जाति नायक व कोजाराम पुत्र पप्पुरराम जाति नायक निवासी सारुण्डा ने 09 जुलाई 2024 को मेरे खेत सारुण्डा में ट्युबैल की केबल्सा व कृषि यंत्र चोरी कर ले गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान गंगाराम हैडकानि को सुपुर्द किया गया। बाद अनुसंधान आरोपी कोजाराम व मोहनराम को गिरफ्तार किया गया।
कार्रवाई 02:- 11 सितंबर 2024 को परिवादी बच्छरराज पुत्र हनुमानमल जाति बरडिया निवासी पांचू ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि भैराराम पुत्र धुडाराम जाति जाट निवासी पांचू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर ने परिवादी के पट्टे से पट्टीया व तारबन्दी का तार खोल कर अपने घर ले गया व पट्टा पर कब्जा करने की नियत से वगैरा वगैरा पेश की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान गंगाराम हैडकानि को सुपुर्द किया गया। बाद अनुसंधान आरोपी भैराराम को गिरफ्तार किया गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |