
पांच हजार के वांछित दो ईनामी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। हदां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच हजार के वांछित दो ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ में प्रभावी कार्रवाई करते हुए मुकदमा नंबर 80/2023 में जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार रुपए के ईनामी आरोपी रामेश्वरलाल पुत्र भागीरथ बिश्नोई निवासी जम्भेश्वर नगर खारिया को दस्तयाब कर अनुसंधान अधिकारी कोलायत वृताधिकारी संग्राम सिंह के समक्ष पेश किया। जिस पर आरोपी रामेश्वर को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया।
वहीं, मुकदमा नंबर 80/2023 में जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार रुपए के ईनामी वांछित आरोपी रामदयाल पुत्र बंशीलाल बिश्नोई निवासी खारिया मल्लिनाथ को गिरफ्तार किया है।


