Gold Silver

हादसे में शिक्षक संघ के नेता सहित दो की मौत, बोलेरो गाड़ी ने मार दी टक्कर

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के रिडमलसर गांव के पास बाइक पर जा रहे शिक्षक संघ के पदाधिकारी और उसके चचेरे भाई को एक बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। दोनों के शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं। यहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे। जयनारायण व्यास पुलिस के अनुसार शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेश पदाधिकारी श्रवण पुरोहित अपने चचेरे भाई रतन पुरोहित के साथ बाइक पर नापासर जा रहे थे। रिडमलसर गांव के पास सामने से आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। इसकी चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। श्रवण और रतन नापासर में किसी के विवाह समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे। घटना करीब साढ़े पांच बजे की है। सूचना मिलने के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों को ट्रोमा सेंटर लाया गया, जहां से मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। श्रवण के जानकार पीबीएम अस्पताल पहुंच गए। घटना के बाद से परकोटे में सन्नाटा सा पसरा हुआ है।

Join Whatsapp 26