
अब थानाधिकारी रोकेगें वायु प्रदूषण, अगर कही पराली जली तो थानाधिकारी पर होगी कार्यवाही






अब थानाधिकारी रोकेगें वायु प्रदूषण, अगर कही पराली जली तो थानाधिकारी पर होगी कार्यवाही
जयपुर। अब राजस्थान पुलिस राजस्थान में वायु प्रदूषण को रोकेगी. पीएचक्यू ने प्रदेश के सभी थानाधिकारियों को पाबंद किया है. थाना क्षेत्र में पराली जलने से रोकने के लिए पाबंद किया गया है. अगर थाना क्षेत्र में पराली जलाने की कोई घटना होती है तो एसएचओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सभी पुलिस अधीक्षक और जयपुर जोधपुर के पुलिस कमिश्नर को क्क॥क्त ने निर्देश दिए हैं.


