खुशखबरी: इस बार इनको मिलेगा पानी, नहर विभाग ने जारी किया रेगुलेशन

खुशखबरी: इस बार इनको मिलेगा पानी, नहर विभाग ने जारी किया रेगुलेशन

खुशखबरी: इस बार इनको मिलेगा पानी, नहर विभाग ने जारी किया रेगुलेशन

बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर परियोजना की रबी फसल 2024 के दौरान 21 नवंबर सुबह 6 बजे से 11 जनवरी 2025 प्रातः 6 बजे तक नहरों को 3 में से 1 समूह में चलाने हेतु अनिवार्य आवश्यकता समूहों का विवरण और चक्रीय कार्यक्रम जारी किया गया है।सिंचित क्षेत्र विकास आयुक्त और संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार ग्रुपों का वरीयता समूह 21 नवंबर प्रातः 6 बजे से 29 नवंबर सायं 6 बजे तक ग, क, ख रहेगा। इसी प्रकार 29 नवंबर सायं 6 बजे से 8 दिसंबर प्रातः 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता समूह ख, ग, क रहेगा। उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर प्रातः 6 बजे से 16 दिसंबर सायं 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता क, ख, ग रहेगा।16 दिसंबर सायं 6 बजे से 25 दिसंबर प्रातः 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता समूह ग, क, ख रहेगा। 25 दिसंबर प्रातः 6 बजे से 2 जनवरी सायं 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता समूह ख, ग,क रहेगा तथा 2 जनवरी सायं 6 बजे से 11 जनवरी प्रातः 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता समूह क, ख, ग रहेगा। आमतौर पर सर्दी के दिनों में किसानों को पानी की जरूरत कम होती है, तब नहर से भी पानी की खपत कम रहती है। ऐसे में पानी की उपलब्धता रहती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |