
एमजीएसयू की छात्रा सुहानी दीक्षित ने लगातार चौथी बार किया टॉप






खुलासा न्यूज, बीकानेर। एमजीएसयू यानि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय से पांच साल की बीएएलएलबी कर रही सुहानी दीक्षित ने लगातार चौथे सेमेस्टर में टॉप किया है। बता दें कि बुधवार को बीएएलएलबी के चौथे सेमेस्टर का परिणाम जारी हुुआ है, जिसमें बीकानेर की सुहानी दीक्षित ने टॉप किया है। सुहानी दीक्षित पढ़ाई में शुरू से होनहार रही हैं, वर्तमान में एमजीएसयू से बीएएलएलबी की पढ़ाई कर रही है। पिछले तीन सेमेस्टर में सुहानी ने टॉप किया है। बुधवार को जारी हुए चौथे सेमेस्टर के परिणाम में भी सुहानी टॉप पर रही है। बता दें कि सुहानी दीक्षित के पिता विजय दीक्षित व मां दोनों लॉयर हैं।


