
विधायक ने लिखा सीएम गहलोत को पत्र, कहा : खोलिए शराब की दुकानें ताकि नहीं जाए जान






जयपुर। लॉकडाउन के दौरान हथकढ़ के साथ ही शराब की अवैध बिक्री रोकने के लिए सांगोद विधायक भरत सिंह ने मुख्यमंत्री से शराब की दुकानें खोलने की मांग की है।सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि भरतपुर जिले में हथकढ़ पीने से दो जने अंधे हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। इससे तो अच्छा है कि शराब की दुकानें खोल दी जाएं। जब शराब से हाथ धोने पर कोरोना वायरस साफ हो सकता है तो शराब पीने वाले के गले से भी उसका सफाया हो जाएगा। हथकढ़ पीकर जान गंवाने से तो यह अच्छा है।पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने भी शराब की दुकानें खोलने की सलाह देते हुए कहा है कि प्रतिबंध का कोई औचित्य समझ में नहीं आ रहा है।
अवैध शराब का कारोबार, दो पकड़े
पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी टीम ने प्रताप नगर इलाके में सेक्टर 26 निवासी मोतीलाल को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 लीटर देसी हथकढ़ शराब जब्त की। खो-नागोरियान में पालड़ी मीणा निवासी सुरेश सांसी के पास 10 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर गिरफ्तार किया। बस्सी इलाके में भी नाकाबंदी के दौरान मोटर साइकिल सवार दो लोगों से कट्टे में रखी 20 बोतल एवं 15 हॉफ अंग्रेजी शराब बरामद की। आरोपी झर निवासी नवलकिशोर एवं श्यामपुरा निवासी धन्नंजय को गिरफ्तार किया।
शराब बिक रही दो गुना दाम में
जयपुर में लॉकडाउन के चलते शराब दोगुने से अधिक दामों पर बिक रही है। शराब तस्कर भी 900 रुपए की बोतल को 1800 से 2000 रुपए और 1800 की बोतल को 3500 से 4000 रुपए कीमत में बेच रहे हैं। जयपुर जिले में पुलिस ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर लाखों रुपए कीमत की शराब बरामद की गई है। सवाल खड़ा होता है कि प्रदेशभर में पुलिस की इतनी नाकाबंदी होने के बावजूद शराब तस्करी पर रोक कैसे नहीं लग रही। यहां तक कि दुकानों पर भी ऊंचे दाम देकर यह आसानी से खरीदे जा सकते हैं।


