आखिर कब सुधरेगा बीकानेर का यातायात यातायात विभाग की लापरवाही से शहर में जगह जगह लग रहे है लंबे जाम, देखे वीडियों

आखिर कब सुधरेगा बीकानेर का यातायात यातायात विभाग की लापरवाही से शहर में जगह जगह लग रहे है लंबे जाम, देखे वीडियों

आखिर कब सुधरेगा बीकानेर का यातायात
यातायात विभाग की लापरवाही से शहर में जगह जगह लग रहे है लंबे जाम, देखे वीडियों
बीकानेर(शिव भादाणी)। शहर में पिछले लंबे समय से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। प्राय: सभी जगहों पर जाम की स्थिति बन रहती है। सुबह से लेकर शाम तक शहर के मुख्य मार्गों पर लंबे लंबे जाम आमजन घंटों फंसे रहते है। केईएम रोड पर वन वे व्यवस्था भी पूरी तरह चौपट हो चुकी है जिससे दिनभर रेलवे फाटक बंद होने पर दोनों फाटको पर आमने सामने से वाहन आने से लंबे जाम लगता है। पूर्व संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर कई प्रयोग किये वो सफल भी रहे लेकिन उनके जाते ही यातायात पूरानी ढर्र पर आ गई। उन्होंने केईएम रोड़ व कोटगेट पर वन वे व्यवस्था कर दी थीजिससे वाहन आमने सामने नहीं आते थे और जाम भी नहीं लगता था और सट्टा बाजार से लेकर सार्दुल सर्किल पर एक भी वाहन सडक़ पर खडा नहीं करने की व्यवस्था की जिससे आम जन को काफी राहत मिली। लेकिन उनके जाने के बाद प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट करके रख दिया। सुबह शाम इतना लंबा जाम लगता है आमजन को घंटों इन जाम में फंसे रहना पड़ता है।

सडक़ पर अतिक्रमण
केईएम रोड, सार्दुल सर्किल, प्रेम जी प्वाईट, सट्टा बाजार, लाल जी होटल, कोटगेट थाने के पास आदि जगहों पर फल सब्जी वालोंने अपना कब्जा सडक़ तक कर रखा है। जिससे फाटक बंद होने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस की मौजूदगी में हो रही हे अव्यवस्था कोटगेट व सांखला फाटक पर पुलिस के जवान तैनात होने के बाद भी वन वे व्यवस्था सूचारु नहीं है। मौके पर तीनन चार जवान तैनात है जो पास ही कुर्सी लगाकर गपशप या मोबाइल चलाने बैठ जाता है उनको यातायात व्यवस्था कोई मतलब नहीं है उनको सिर्फ 10 बजे से शाम 6 बजे तक ड्यूटी करनी है उनको यातायात व्यवस्था से कोई लेना देना नहीं है उनके सामने फल विक्रेता सडक़ पर रास्ता जाम कर खड़ा है पिचके वाले पोपकॉन आदि बेचने वाले सडक़ के बीचों बीच आकर खड़े हो जाते है जिससे लेकिन कुर्सी पर बैठे पुलिसकर्मी उनको मौके से नही हटाते है। इसी तरह गंगानगर जाने वाली रोड़ पर भी दिन में कई बार जाम लगता है वहां भी पुलिसकर्मी तैनात है फिर भी जाम की स्थिति बनी रहती हे। गंगानगर चौराहे पर चारों तरफ निजी बसों के संचालको ने अपना स्टेण्ड बना लिया है जिससे पूरी सडक़ जाम हो जाती है। जबकि अवैध बस स्टैण्ड को यहां से हटा दिया गया था लेकिन पुलिस के सामने ही जाम लग रहा है। इसी तरह अम्बेडकर सर्किल के अंडर ब्रिज के दोनों तरफ जाम लगता है इन जगहों पर रोजाना जाम की समस्या से आमजन जुझता नजर आता है। जबकि यातायात पुलिस का ऑफिस इसी इलाके मे होने के बावजूद भी यातायात व्यवस्था नहीं सुधरी रही है। रोशनी घर चौराहे पर भी हालात बेहद खराब है अगर देखा जाये तो पूरे शहर में जाम की स्थिति से आमजन को दो दो हाथ होना पड़ता है। लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। प्रशासन आये दिन यातायात व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करते है आदेश देते है लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। ये समीक्षा बैठक बस ऑफिस में बैठकर आदेश देने तक ही सिमित है। धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |